ये जमीं चांद से बेहतर नजर आती हैं हमें (RIP Farukh Sheikh)
In memory of Farukh Sheikh who died yesterday in Dubai of heart attack.
Shayar / Poet - Shaharyar
Composition - Khayyam
Film - Umrao Jaan
जिंदगी जभ भी तेरी बज्म में लाती हैं हमे
ये जमीं चांद से बेहतर नजर आती हैं हमें
सुर्ख फुलोंसे मेहक उठती हैं दिलकी राहें
दिन ढलें युं तेरी आवाज बुलती हैं हमें
ये जमीं चांद से बेहतर नजर आती हैं हमें
याद तेरी कभी दस्तक कभी सरागोशी से
रात के पिछले पहर रोज जगाती हैं हमें
ये जमीं चांद से बेहतर नजर आती हैं हमें
हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्युं हैं
अब तो हर वक्त यही बात सताती हैं हमें
ये जमीं चांद से बेहतर नजर आती हैं हमें